जयपुर। राजस्थान में 15 दिवसीय सड़क सुरक्षा अभियात के तहत चार से 11 नवम्बर तक तेज गति से वाहन चलाने पर 36 हजार 778 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है। आधिकारिक सू्त्रों ने बुधवार को बताया कि पुलिस विभाग ने चार से 11 नवम्बर तक शराब पीकर वाहन चलाने पर 5540, तेज गति से वाहन चलाने पर 36 हजार 778, गलत दिशा में वाहन चलाने पर 26 हजार 160, खतरनाक तरीके से वाहन चलाने पर 2355, बिना रिफ्लेक्टर वाहन चलाने पर 7507 और बिना नंबर प्लेट वाहन चलाने पर 14 हजार 154 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की है। इस दौरान तीन लाख 37 हजार 560 नागरिकों को यातायात नियमों एवं सुरक्षित ड्राइविंग के प्रति जागरूक किया गया है।
सूत्रों ने बताया कि राज्य के विभिन्न राजमार्गों पर राष्ट्रीय राजमार्ग -48 मॉडल के अनुरूप लेन ड्राइविंग सिस्टम लागू करने के लिए पुलिस जाप्तों से प्रचार-प्रसार किया गया। साथ ही, लेन ड्राइविंग सुनिश्चित करने के लिए पुलिस दल तैनात रहे और नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस दौरान परिवहन विभाग ने सड़क सुरक्षा अभियान के तहत नियमों का उल्लंघन करने पर 11 नवम्बर तक कुल 14 हजार 278 वाहनों के चालान किए हैं। इसमें मालवाहक वाहनों पर ओवरलोडिंग के 912, इन वाहनों में यात्री पाए जाने पर 322 और अन्य नियमों का उल्लंघन करने पर 9469 मालवाहक वाहनों के चालान किए गए।
यात्री वाहनों में क्षमता से अधिक यात्री पाए जाने पर 170, छत पर सामान रख संचालन करने पर 34 बसों और अन्य नियमों का उल्लंघन करने पर 1806 यात्री वाहनों का चालान किया गया है। परिवहन विभाग ने 350 व्यक्तियों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त तथा 79 वाहनों के रजिस्ट्रेशन रद्द किए हैं। इस दौरान 718 वाहनों को सीज किया गया है और 37 वाहनों के अनुुमति पत्र भी रद्द किए गए हैं। साथ ही, विभाग द्वारा अन्य मामलों में भी चालान किए गए हैं।