कोलायत। अभी अभी मिली क्षेत्र में स्कूल टैक्सी पलट जाने से दर्जन भर से अधिक बच्चे घायल होने के समाचार सामने आ रहे है। यह हादसा कोलायत के बिठनोक गांव के पास हुआ है। हादसे में घायल टैक्सी चालक सहित बच्चों को पहले कोलायत के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था बाद में घायलों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार फिलहाल घायलों का पीबीएम के ट्रोमा सेंटर में ईलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। स्कूल टैक्सी कैसे पलटी अभी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। खबर लिखे जाने तक घायलों के नाम पता नहीं चल पाये है।