उदयपुर। राजस्थान में 12वीं राजस्थान राज्य अंतर-संभागीय सिविल सेवा खेलकूद प्रतियोगिता 2025-26 का आयोजन जनवरी में उदयपुर में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। अतिरिक्त संभागीय आयुक्त सी.आर. देवासी ने मंगलवार को बताया कि उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए उदयपुर संभाग की टीमों का चयन आगामी 15 दिसम्बर को किया जाएगा। इस संबंध में प्राप्त निर्देशों के अनुसार, जिला कलक्टर एवं संबंधित विभागों की देखरेख में चयन प्रक्रिया आयोजित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि 15 दिसम्बर को पूर्वाह्न 11 बजे चेतक सर्कल स्थित महाराणा भूपाल स्टेडियम (गांधी ग्राउंड) में टेबल टेनिस पुरुष एवं महिला, वॉलीबॉल पुरुष, कबड्डी पुरुष एवं महिला, बैडमिंटन पुरुष एवं महिला और बास्केटबॉल पुरुष वर्ग में चयन के लिये ट्रायल आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार खेल गांव में पुरुष एवं महिला वर्ग टेनिस प्रतियोगिता और पुरुष वर्ग क्रिकेट प्रतियोगिता का चयन ट्रायल आयोजित किया जाएगा।