जोधपुर। भारत सरकार के वित्तीय सेवाएं विभाग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप नागरिकों को उनके वित्तीय अधिकारों के प्रति जागरूक करने और अनक्लेम्ड जमा राशियों से संबंधित सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से “आपकी पूँजी, आपका अधिकार” जन-जागरूकता अभियान के तहत जमाकर्ता शिक्षा एवं जागरूकता कोष पर राज्यभर में जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री श्याम पुरोहित ने मंगलवार को बताया कि इस अभियान के तहत नागरिकों को उनकी निष्क्रिय पूंजी, बीमा दावे और लंबित निवेश से संबंधित आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।
उन्होंने बताया कि अभियान के चतुर्थ चरण के तहत जोधपुर में काज़री स्थित ऑडिटोरियम में 14 नवम्बर को सुबह नौ बजे जिला स्तरीय जागरूकता एवं सहायता शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में सभी प्रमुख बैंक, बीमा कंपनियां, पेंशन संस्थान, प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबि) और अन्य वित्तीय संस्थान अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। श्री पुरोहित ने बताया कि जोधपुर जिले में करीब तीन लाख खाते अनक्लेम्ड हैं जिनमें करीब 115 करोड़ की राशि जमा है। यह शिविर नागरिकों को इन खातों और अन्य निष्क्रिय वित्तीय संपत्तियों की जानकारी प्रदान करने और उन्हें उनके अधिकार दिलाने के लिए है।