महिंद्रा को दूसरी तिमाही में 3,673 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

मुंबई। विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में समग्र आधार पर 3,673 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 16 प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने मंगलवार को वित्तीय परिणामों की जानकारी दी। उसने बताया कि तिमाही के दौरान उसका राजस्व 22 प्रतिशत बढ़कर 46,106 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

 


कंपनी की प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि ऑटो और कृषि सेक्टरों का प्रदर्शन मजबूत रहा। वित्तीय सेवाओं में शुद्ध लाभ 45 प्रतिशत बढ़ गया। इसके अलावा टेक महिंद्रा के भी मार्जिन में 250 आधार अंकों का सुधार हुआ है। कंपनी ने बताया कि ऑटो वर्ग में समग्र आधार पर शुद्ध मुनाफा आठ प्रतिशत बढ़कर 1,536 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कृषि क्षेत्र में मुनाफा 45 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,163 करोड़ रुपये और सेवा वर्ग में तीन प्रतिशत बढ़कर 975 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

 


महिंद्रा एंड महिंद्रा के ग्रुप सीईओ और प्रबंध निदेशक अनीश शाह ने वित्तीय परिणामों पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि पूरे समूह का प्रदर्शन मजबूत रहा। ऑटो और कृषि क्षेत्र ने मजबूत प्रदर्शन बनाये रखा। एकल आधार पर कंपनी ने तिमाही के दौरान 35,080 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया जो 21 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। शुद्ध लाभ 18 प्रतिशत बढ़कर 4,521 करोड़ रुपये रहा। तिमाही के दौरान ट्रैक्टरों की कुल बिक्री 32 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,22,936 इकाई रही। वाहनों की कुल बिक्री 13 फीसदी बढ़कर 2,61,703 इकाई पर पहुंच गयी।